सिरोही। राजस्थान के सिरोही में फिर गुजरात बॉर्डर पर करीब चार करोड़ रुपये की हवाला राशि पकड़ी गई है। सिरोही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 करोड़ 95 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। यह नगदी राजस्थान के उदयपुर से गुजरात ले लाई जा रही थी। पकड़े गए दोनों लोग नगदी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सिरोही में इससे पहले भी कई बार भारी मात्रा में हवाला राशि बरामद की जा चुकी है। इस कार्रवाई को राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर मावल चौकी के पास अंजाम दिया गया। मंगलवार को पुलिस को भारी मात्रा नगदी राशि ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर रीको आबूरोड पुलिस ने मावल चौकी के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार को रुकवाया गया। कार में दो लोग सवार थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तब उसमें भारी मात्रा में नगदी मिली। इस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर नगदी के बारे में पूछताछ की लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। बाद में पुलिस ने नोट गिनने की मशीन मंगवाकर नगदी की काउंटिंग करवाई तब वे तीन करोड़ 95 लाख रुपये निकले। पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रखा है। पुलिस ने नगदी और कार को जब्त कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी गुजरात के पाटन के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सिरोही पुलिस ने 3 करोड़ 95 लाख रुपये की नगदी पकड़ी, दो लोगों को गिरफ्तार किया
Advertisements
Advertisements