नई दिल्ली। उत्तर भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बड़े हादसे की सूचना है। बताया जा रहा है कि पावंटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को रेस्क्यू किया। जानकारी के मुताबिक, जिला सिरमौर के पावंटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी मिली है कि नेशनल हाईवे पर पहाड़ अचानक दरक गया। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तीनों शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इससे पहले स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इन दिनों पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 का निर्माण कार्य चल रहा है। नेशनल हाईवे को बनाने के लिए चार कंपनियां निर्माण कार्य में जुटी हुई हैं।
सिरमौर में नेशनल हाईवे पर दरका पहाड़ तीन लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements