सिरदर्द, भूख न लगना भी है कोरोना के लक्षण

सिरदर्द, भूख न लगना भी है कोरोना के लक्षण
सीएमएचओ ने नागरिकों से की समय पर उपचार कराने की अपील
उमरिया। कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन के अलावा मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने, हाथों को सेनेटाइज या साबुन और पानी से हाथ धोने, भीड भरी जगहों पर ना जाने जेसे उपायों का पालन जरूरी है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, अस्थमा, कैंसर आदि से पीडित हैं, उन्हें सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि समस्या को गंभीरता से लेना चाहिये है। यह कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा होने पर लोग अपने घर पर ही पारंपरिक उपचार लेते हैं, जिससे उनकी बीमारी और जटिल हो जाती है। बाद मे उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ता है, परंतु तब तक मामला बिगड़ जाता है। उन्होने ऐसे व्यक्तियों को सलाह दी है कि वे सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, हाथ पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना, खाने व सूंघने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आते ही चिकित्सक से परामर्श लेकर आवश्यक जांच करवायें। सांथ ही समय रहते पूर्ण उपचार लें जिससे उनके सांथ परिवार को भी सुरक्षित रखा जा सके।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *