सिद्धारमैया-डीके दिल्ली में राहुल और प्रियंका से मिले

शिवकुमार बोले- नेताओं को आंमत्रित करने आए, कल शपथग्रहण में नीतीश और शरद पवार भी शामिल होंगे

बेंगलुरुकांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात की। दोपहर 3 बजे डीके ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पार्टी नेताओं को कल कर्नाटक में होने वाले शपथग्रहण के लिए आमंत्रित करने आए हैं।उन लोगों ने कर्नाटक चुनाव में पसीना बहाया है, इसीलिए मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करना चाहता था। यहां कैबिनेट गठन पर भी चर्चा होगी। उधर, सिद्धारमैया ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से उनके घर पर मुलाकात की।कल कर्नाटक में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद के लिए होने वाले शपथग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NCP चीफ शरद पवार शामिल होंगे। नीतीश ने कहा कि मुझे सिद्धारमैया और कांग्रेस अध्यक्ष ने आमंत्रित किया है। अगर विपक्षी दल साथ आते हैं तो यह राष्ट्रहित में होगा। मैं इस दिशा में लगातार कोशिश कर रहा हूं। वहीं, NCP चीफ ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मुझे इवेंट में इनवाइट किया है। मैं भी कल इस कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा।
ममता की जगह काकोली घोष इवेंट में शामिल होंगी
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। उनकी जगह TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार इवेंट में मौजूद रहेंगी। पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ममता बनर्जी को इवेंट में शामिल होने के लिए इनवाइट किया था। ममता ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि उनकी जगह पर काकोली घोष इवेंट में शामिल होंगी।बता दें कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने गुरुवार देर शाम राजभवन जाकर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उन्होंने कांग्रेस के डेलिगेशन के साथ राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की थी। इसके बाद राज्यपाल ने सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार को शपथ लेने के लिए बुलाया। शपथग्रहण समारोह कल यानी शनिवार दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होगा। गुरुवार देर शाम को बेंगलुरु में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया को नेता चुना गया था। सिद्दारमैया राज्य के CM बनेंगे, वहीं डीके शिवकुमार उनके डिप्टी बनेंगे।
सोनिया गांधी से बात करने के बाद माने डीके
सीएम पद के लिए अड़े डीके शिवकुमार सोनिया गांधी से बात करने के बाद मान गए। सोनिया ने बुधवार देर रात 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके से बातचीत की थी। इसके बाद ही वे डिप्टी CM पद के लिए तैयार हुए। 10 घंटे के बाद गुरुवार दोपहर 12 बजे केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका औपचारिक ऐलान किया।शिवकुमार 50-50 फॉर्मूले पर राजी हुए हैं। पहले ढाई साल सिद्धारमैया CM रहेंगे और बाद के ढाई साल डीके। यानी डीके लोकसभा चुनाव के बाद 2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *