सिद्धबाबा मे श्री मद्भागवत कथा संपन्न

सिद्धबाबा मे श्री मद्भागवत कथा संपन्न

बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह

मध्यप्रदेश

उमरिया
करकेली। जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम नरवार और जरहा के बीच स्थित प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर परिसर मे विगत सात दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का समापन मकरसंक्राति पर हवन-यज्ञ तथा विशाल भंडारे के सांथ हुआ। उल्लेखनीय है कि श्रीमद्भागवत कथा प्रसंग पर प्रवचन अयोध्या धाम से आये व्यास पीठाधीश्वर पं. शैलेंद्र महाराज जी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने भगवत लीलाओं के सांथ व्यक्ति को भक्ति मार्ग से जुडऩे, सत्कर्म आदि के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। स्वामी जी ने श्रोताओं को हवन, यज्ञ से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि इससे मन, बुद्धि व चित्त  निर्मल होता है। धार्मिक आयोजन के समापन अवसर पर देर शाम तक भंडारा चलता रहा, जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *