आरपीएफ शहडोल की कार्रवाई, रेलवे के दो कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। आरपीएफ शहडोल ने तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने रेलवे स्टेशन शहडोल के कंट्रोल पैनल के नीचे बने बैटरी रूम के पास से ६ बैटरी चोरी कर ली थी। इस मामले में एक रेल्वे कर्मचारी भी शामिल रहा है। सभी आरोपियों के विरूद्ध रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत केद दर्ज किया है। आरपीएफ ने शनिवार को बताया कि रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों ने यह बैटरी ग्राम बकेली गांव के रामप्रसाद प्रजापति को दी थी। इसके बाद मनीष कुमार, निरीक्षक व डीके यादव उप निरीक्षक ने मुखबिर के बताए स्थान रामप्रसाद प्रजापति पिता रामखेलावन (३४) के घर, ग्राम बकेली बड़का टोला, वार्ड नंबर १८, जिला उमरिया पहुंचे। चेकिंग उपरांत घर से ६ बैटरी घर के आंगन में बोरी में रखी मिली। रामप्रसाद ने बताया कि वह इसे रेलवे कर्मचारी विजय पाण्डेय व मनोज पटेल उर्फ लक्की से लेकर आया है। जिसके बाद उक्त आरोपी की पहचान के आधार पर मनोज पटेल उर्फ लक्की पिता मुन्नूलाल (२७) रेलवे कॉलोनी क्वार्टर, दरभंगा चौक, शहडोल व रेलवे कर्मचारी विजय पाण्डेय पिता रामस्वरूप पाण्डेय (५८) नरसरहा मोहल्ला, एफसीआई गोदाम के पास जो सीनियर टेक्नीशियन, सिग्नल विभाग में पदस्थ है को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा ४१ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई। उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। उन्हें चालान पेश करने के दौरान माननीय न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। मामले की जांच डीके यादव उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है।
सिग्नल विभाग से चोरी गई छह बैटरी बरामद
Advertisements
Advertisements