सिंधी समाज के स्वास्थ्य शिविर मे 105 बच्चों की निशुल्क जांच 

सिंधी समाज के स्वास्थ्य शिविर मे 105 बच्चों की निशुल्क जांच 
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर के सिंधी समाज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे 105 बच्चों की निशुल्क जांच विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा दी गई। समाज तथा जीडी मेमोरियल कटनी के संयुक्त संयोजन मे संपन्न इस शिविर मे विख्यात वरिष्ठ शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक चौदहा तथा डॉ. अनमोल चौदहा द्वारा बच्चों की जांच कर उपचार हेतु आवश्यक सलाह दी गई। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ गत 11 फरवरी को स्थानीय सिंधी धर्मशाला मे शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह तथा बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू ) द्वारा किया गया था। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शंभू लाल खट्टर ने बताया कि शिविर का आयोजन बेहद सफल रहा। इससे जिले के कई बच्चों को उनके ही क्षेत्र मे जांच की सुविधा प्राप्त हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष शंभूलाल खट्टर, अमर लाल खियानी, विनोद आहूजा, रमेश विशनदासानी, विजय छतवानी, रवि सचदेव, ओम हेमनानी, राहुल राजपूत, प्रेम छतवानी, खेमचंद कोटवानी, दयाल दास सचदेव आदि का महत्वूपर्ण योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *