बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। भारत मां के लाडले सुपूत्र एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत कहे जाने वाले अमर वीर शहीद हेमू कालाणी जी के बलिदान दिवस पर पाली सिंधी समाज द्वारा सिंधी धर्मशाला मे उनको याद कर बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी समाज द्वारा वीर शहीद हेमू कालाणी के चित्रपट के समीप पुष्प अर्पित कर सादर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोपाल वासवानी ने कहा कि श्री कालाणी देश की खातिर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए छोटी सी उम्र देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। वह युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है जिनके चले हुए रास्ते का हमे अनुशरण करना चाहिए। कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से सिंधी समाज अध्यक्ष भगतराम जगवानी, विद्यादर्शन वासवानी, दीपक, भगत, राजा वासवानी, राजा केवलरमानी, प्रकाश भोजवानी, रमेश बजाज, अनिल सीतपाल, गेमन जसवानी, नरेश रूपचंदानी, रविन्द्र मोटवानी उपस्थित रहे।
सिंधी धर्मशाला मे मनाया गया अमरवीर का बलिदान दिवस
Advertisements
Advertisements