सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन पर प्रतिबंध की दे रहे जानकारी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर नगर मे पॉलिथीन के विरूद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत सीएमओ एसके गढ़पाले के नेतृत्व मे नगर पालिका अमले द्वारा दुकानो मे जा कर एवं मुनादी के माधयम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पॉलिथीन के प्रतिबंध की जानकारी दी जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गढ़पाले ने नागरिकों से अपील की है कि दुकानदार से पन्नी या पॉलिथीन न मांगें बल्कि घर से झोला लेकर चलें। इस मौके पर सड़कों के किनारे अनुपयोगी समान, भुट्टे का छिलका एवं कचरा फेकने वाले दुकानदारों को स्व’छता की समझाईश दी गई। अभियान मे स्व’छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता, सरानि प्रदीप द्विवेदी, जितेंद्र तिवारी, विनोद सोनी, महेश, हरीश तरुण, शंकर, निशांत आदि उपस्थित थे।
सफेद पट्टी के अंदर खड़ा करें वाहन
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि नगर पालिका दल द्वारा मुनादी के माध्यम से वाहनो को सड़क के किनारे बनाई गई सफेद पट्टी के अंदर खड़ा कराने के निर्देश दिये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि जो वाहन पट्टी के बाहर सड़क पर खड़े पाये गये उन पर कार्यवाही की जा रही है।