धनपुरी थाना में दो सूदखोरों के ख़िलाफ़ फिर दर्ज हुआ मामला
शहडोल/सोनू खान। जिले में सूदखोरों के ख़िलाफ़ पुलिसिया कार्यवाही का चाबुक निरंतर चल रहा है ।इसी कड़ी में रविवार को धनपुरी थाना में पूर्व नपाउपाध्यक्ष धनपुरी संतोष सिंह सेंगर निवासी धनपुरी नम्बर 3 व ओमप्रकाश उरमलिया निवासी ग्राम बेमहौरि के खिलाफ ऋणियों का संरक्षण व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया । इस सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगवार कालोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद राय पिता बाला प्रसाद राय ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए ओमप्रकाश उरमलिया निवासी ग्राम बेमहौरि से साढ़े 3 लाख रुपए कर्ज लिया था ।जिसके एवज में वह अभी तक साढ़े 9 लाख रुपए दे चुका है ।इसके बाद भी सूदखोर उरमलिया द्वारा अब भी 12 लाख रुपए की मांग की जा रही है । इसी प्रकार फरियादी राजेन्द राय ने पूर्व नपाउपाध्यक्ष संतोष सिंह सेंगर से बेटे की पढ़ाई के लिए 1 लाख रुपए कर्ज लिया था । जिसके एवज में वह 1 लाख 29 हजार रुपए दे चुका है। इसके बावजूद उससे 1 लाख रुपए और मांग सूदखोर द्वारा की जा रही है । शिकायत के बाद उक्त दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ ऋणियों संरक्षण व धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। विदित हो कि इससे पूर्व भी उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ सूदखोरी का मामला दर्ज हो चुका है। जिसमे आरोपी जमानत पर है ।
इनका कहना है
पीड़ित की शिकायत पर दोनो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है ।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
संजय जायसवाल
थाना प्रभारी धनपुरी
Advertisements
Advertisements