सास, ससुर, ननंद से प्रताडि़त बहू ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

शहडोल। नगर के वार्ड क्रमांक 27 की रहने वाली अजीमा बेगम ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र सौंपा है शिकायत पत्र में फरियादी अजीमा बेगम ने उल्लेख किया है कि वार्ड क्रमांक 27 में वह अपने ससुराल में रहती है लेकिन ससुराल में सास आमना बेगम ननंद रुखसाना बेगम व ससुर मकसूद अली के द्वारा आए दिन फरियादी के साथ गाली गलौज मारपीट करते हैं जिससे परेशान होकर फरियादी अजीमा बेगम ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए अपनी व्यथा पुलिस अधीक्षक को सुनाई है शिकायत में उन्होंने यह भी कहा है कि सास ससुर ननंद के द्वारा उन्हें घर में नहीं रहने दिया जा रहा है और घर से निकालने की धमकी प्रतिदिन दी जाती है इतना ही नहीं सास ससुर ननद के द्वारा उनके बच्चों के साथ भी लगातार मारपीट की जाती है यह बातें शिकायतकर्ता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते कहा है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *