मृतका के निवास पर फिर पहुंचे एसपी, एडीजी ने की 30 हज़ार के ईनाम की घोषणा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मुडगुड़ी निवासी सावित्री यादव की हत्या मामले की जांच हेतु एसआईटी का गठन किया गया है। साथ ही एडीजी पुलिस डीसी सागर ने इस अंधे कत्ल के आरोपियों का सुराग देने पर 30 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की है। गौरतलब है कि गत 9 नवंबर 2021 को सावित्री यादव पति शंभू यादव निवासी मुडगुड़ी इलाज कराने अपने घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमोखर गई थी। इलाज करा कर घर वापस आते समय खैरा और घघड़ार के बीच जंगल मे धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में छुपा दिया गया था। इस मामले धारा 302, 201 का अपराध कायम कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना की तह तक पहुंचने के लिये अब पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने एसडीओपी पाली जितेंद्र जाट की अगुवाई में एसआईटी टीम गठित की है। एसपी श्री सिन्हा ने गत दिवस एसआईटी टीम प्रभारी जितेंद्र जाट, थाना प्रभारी कोतवाली सुंद्रेश सिंह, महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक सरिता ठाकुर तथा मृतिका के परिवार के साथ पुनः घटनास्थल जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने परिवार के लोगों से संदेहियों के संबंध मे पूछताछ भी की।
एसपी ने छात्रों को दिये टिप्स
घघड़ार के दौरे पर आए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा गांव मे स्थित शासकीय हाई स्कूल के छात्रों से मुलाकात की गई। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ चर्चा करते उन्हें पढ़ाई और कैरियर संबंधित ज़रूरी टिप्स दिए।
Advertisements
Advertisements
kagahir 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=LordFrost.FULL-3ds-Max-7-With-Crack-HOT