उमरिया। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने छादाखुर्द मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत ग्राम छादाखुर्द मे सहकारी सेवा समिति के प्रांगण में ग्रामीणों को सावधानी, सतर्कता और स्वच्छता अपना कर कोरोना संक्रमण से बचाव की सामूहिक शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहयोग से सुरक्षा कार्यक्रम की सामूहिक शपथ दिलाते हुए सभी लोगों से भेदभाव किए बिना कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी उपाय अपनानें की अपील की। कार्यक्रम मे लोगों से शपथ पत्र भी भरवाये गये। विधायक ने ग्रामीणजनो को समझाईश देते हुए कहा कि यदि हमें कोरोना की महामारी से आजादी पाना है तो जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं। आपस मे दो गज यानी 6 फि ट की दूरी रखें । नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोते रहें। योगा, प्रणायाम, व्यायाम तथा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु काढ़े का सेवन अवश्य करें। कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव न करते हुए सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करें। सांथ ही कोरोना वारियर्स का सम्मान करें।
सावधानी, सतर्कता और स्वच्छता से हारेगा कोरोना: शिवनारायण
Advertisements
Advertisements