साल के पहले ही दिन खून से लाल हुई यूपी की सड़कें, 12 की मौत

लखनऊ। साल 2021 की पहली ही सुबह कोहरे के कहर के चलते उत्तर प्रदेष की सड़कें खून से लाल हो गयीं। राज्य के विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसों में कुल 12 लोगों की मौत हो गयी। एक ओर जहां आगरा मंडल में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार में आग लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति की हालत गंभीर है। इसके अलावा उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ही हुई एक अन्य दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। उधर, पीलीभीत में बस-ट्रक की टक्कर मंे दो लोगों की मौत हो गयी। प्राप्त विवरण के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर दोनों हादसे मथुरा जिले के थाना सुरीर क्षेत्र में हुए हैं। नोएडा की ओर से आ रहे बाइक सवारों माइल स्टोन 92 के समीप अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार विशाल गुप्ता निवासी आशीर्वाद भवन मानवत चैराहा मैनपुरी, कुलदीप निवासी माथुर चतुर्वेदी पुस्तकालय मोहल्ला मिश्राना मैनपुरी और करण वीर निवासी खेरिया थाना कागारौल, आगरा की मौत हो गई है। वहीं दूसरा हादसा सुरीर क्षेत्र में ही यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 85 के समीप हुआ है। यहां स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। इनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों हादसे कोहरे के कारण हुए हैं। सुबह से घना छाया हुआ था। इससे कारण 100 दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं दूसरी तरफ आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा रात तकरीबन ढाई बजे हुआ है। आगरा से लखनऊ जा रही कार में आग लग जाने से रीमा पत्नी विकास यादव निवासी लखनऊ की जलकर मौत हो गई, जबकि रीमा का पति विकास यादव घायल हो गया है। पुलिस ने घायल को फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। उधर, उन्नाव जिले में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बिहार के अररिया से चलकर दिल्ली की ओर जा रही डबल डेकर बस शुक्रवार को जिले के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनीभावा गांव के सामने सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गयी। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया।प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने डबल डेकर बस सड़क किनारे खडे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य की ट्रॉमा सेंटर ले जाए जाते समय मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि हादसे में बिहार निवासी सलाउद्दीन, शौकत रजा, नसीम, फारूक, और मोहम्मद मुक्करम की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें से दो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि बस में 65-70 यात्री सवार थे।
वहीं पीलीभीत जिले में पंजाब से यूपी आ रही बस और मुरादाबाद जा रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। असम हाईवे पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर से उप्र के लखीमपुर जा रही निजी बस असम हाइवे पर कढ़ेरचैरा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बस रांग साइड में भैंसों से भरे ट्रक में जाकर घुस गई। हादसे में बस का कंडक्टर अमित राठौर (35) पुत्र पुनई लाल निवासी लालापुर लखीमपुर और आफताब पुत्र हाजी बाबू निवासी बिसारीगेट श्यामनगर मेरठ की मौत हो गई। अमित का शव फंसा हुआ था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *