गौरव दिवस मे शामिल हुई जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। सामूहिक प्रयासों के बिना किसी भी समाज या क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। मूलभूत सुविधाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिये प्रत्येक स्थानीय निवासी की राय ली जानी चाहिये। जिससे उन्हे सम्मान का एहसास हो। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत झाल मे आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि यह गौरव का क्षण है, सभी नागरिक प्रसन्नतापूर्वक अपने क्षेत्र के विकास मे सहभागी बने और ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप मे विकसित करें। बड़े, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान हो। शासकीय योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाय। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हर ग्राम पंचायत मे शहरों जैसी व्यवस्था हो। जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण के कार्यो को प्राथमिकता दी जाय। इस मौके पर उन्होने सभी नव निर्वाचित सरपंच तथा पंचो को बधाई एवं शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओमनारायण सिंह, जनपद अध्यक्ष तथा सरपंच ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ल, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा भारी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
सामूहिक प्रयासों से होगा समग्र विकास
Advertisements
Advertisements