सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर को मिला शव वाहन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर को मिला शव वाहन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर को शव वाहन उपलब्ध करा दिया है। जिला चिकित्सालय से यह वाहन गत दिवस मानपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

लगातार टूट रही कोरोना संक्रमण की चैन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे नोडल अधिकारियों द्वारा सघन भ्रमण किया जा रहा है, जिससे लगातार कोरोना संक्रमण की चैन टूट रही है। 12 मई से चलाये गये इस अभियान में 58 संक्रमितो को शिफ्ट किया गया है। गत दिवस चार संक्रमित व्यक्ति मिले है जिसमें से दो व्यक्तियो को शिफ्ट किया गया। होम आइसोलेशन मे रखे गए 14 वर्ष के नीचे के, महिला जिनके पास छोटे बच्चे है या अन्य की संख्या 1 है। विशेष तौर पर रहवासी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, अन्य शासकीय विभागों के रहवासी कॉलोनी से सभी संक्रमितों को शिफ्ट किए जाने से उन कॉलोनियों में नए प्रकरण प्राप्त नहीं हो रहे।

किल कोरोना अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जाय
कलेक्टर ने की जिला चिकित्सालय मे स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा
उमरिया। कोरोना कफ्र्यू के पालन का उमरिया नगर मे जायजा लेने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुँच कर जिले मे कोरोना संक्रमण की स्थिति, किल कोरोना अभियान, जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमण व्यक्ति मिल रहें हैं, वहां नियंत्रण के उपाय, दवा वितरण, टीकाकरण आदि की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के अधिक मरीज मिल रहे हैं, वहां सैम्पल अधिक लिए जांय। किल कोरोना अभियान को अधिक सघन एवं प्रभावी बनाया जाये। कलेक्टर ने कोरोना प्रभावित मरीज जो घर में आइसोलेशन में है, उनसे दैनिक सम्पर्क हेतु बनाये गये काल सेन्टर की पंजी का निरीक्षण किया, इस दौरान सीएमएचओ डा. आरके मेहरा, सिविल सर्जन डा. आरके प्रजापति, आरएमओ डा. रूहेला, अनिल सिंह, रोहित सिंह उपस्थित रहे।
चिकित्सा हेतु उपलब्ध कराई आर्थिक सहायता
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम बडागांव निवासी नलबद बैगा को कैंसर बीमारी की चिकित्सा कराने हेतु जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित त्वरित सहायता मद से 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है, उन्हें पत्नी का इलाज कैंसर अस्पताल जबलपुर में कराने की समझाइश देते हुए बताया कि यहां चिकित्सा में आने वाला समस्त व्यय शासन द्वारा वहन किया जायेगा, यह राशि व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचने के लिए दी गयी है, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा, मंडल संयोजक श्रवण चर्तुवेदी, रोहित सिंह उपस्थित रहे।
शासकीय सेवकों की लगाई ड्युटी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए अनुविभाग पाली मे सभी ग्रामों एवं कस्बों से कोविड-19 की समस्त जानकारी, कोविड से प्रभावित मरीज, सैंपलिंग, वैक्सीनेशन, प्रभावित मरीजों को कहां शिफ्ट करने, होम आईसोलेशन, जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर पाली, ठीक हुए मरीजो की संख्या, मृत मरीजो की संख्या की जानकारी एकत्रित कर जानकारी भेजने के लिए जैकी सक्सेना एलडीसी, भूपेंद्र रावत लैब टेक्निीशियन शासकीय बिरासिनी महाविद्यालय पाली की ड्युटी लगाई गई है। जो संबंधित जानकारी एकत्रित कर कलेक्टर को अवगत करायेगे। कलेक्टर ने उक्त आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए है। उल्लंघन की दशा में आईपीसी की धारा 188 आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 से 80 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दुकान सील
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए 31 मई तक कोरोना लॉकडाउन का आदेश जारी किया है, जारी आदेश के तहत दुकानो को बंद रखने के निर्देश है। गत दिवस बिलासपुर तहसील मे दो दुकानो को कोरोना लॉकडाउन के तहत उल्लंघन पाए जाने पर सील किया गया।

बीते 24 घंटे मे 56.9 मिमी वर्षा रिकार्ड
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 56.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ मे 25.5मिमी, मानपुर मे 21.2 मिमी तथा पाली मे 10.2मिमी वर्षा शामिल र्है। जिले मे 1 जून से लेकर 20 मई तक कुल 1356.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ में 1436.2 मिमी, मानपुर मे 1315.8 मिमी तथा पाली मे 1316.2 मिमी वर्षा शामिल है , जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 4515.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी, जिसमें बांधवगढ मे 1585.3 मिमी, मानपुर में 1389.3 मिमी वर्षा पाली मे 1530.5मिमी वर्षा शामिल है।

पाली तहसीलदार ने कोरोना वालंटियर्स को वितरित की किट
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर जिले में कोरोना वॉलेंटियर्स टीम भावना से कार्य कर कोरोना संक्रमण के प्रति जन-जागरूकता लाने, वैक्सीनेशन कार्य और कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार मे भी मदद कर रहे हैं। जिसके तहत पाली तहसीलदार अभिषेक पांडे के द्वारा पाली कोरोना वॉलिंटियर्स को अपने हाथों से कोरोना वॉलिंटियर किट प्रदान किया। और सभी वालंटियर्स का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी मे आप सभी कोरोना वॉलिंटियर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी मे अपनी पूरी क्षमता के साथ कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन को जागरूक करने की अलख जगाने मे अहम भूमिका निभा रहें है। किट लेते समय कोरोना वालंटियर्स हिमांशू तिवारी, नितिन बशानी, पारस सिंह, सनी बंजारे, राहुल चंद्रवंशी, इनायत अहमद एवं सभी वॉलिंटियर उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *