सामने बाघ देख डर के मारे गिर कर घायल हुआ युवक
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनपथा के पास गुरूवार की सुबह दो युवकों का अचानक बाघ से सामना हो गया। जिनमे से एक डर के मारे भागने के प्रयास मे सडक़ पर गिर कर घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बीती रात शिवसेन जायसवाल तथा अंकुश जायसवाल दुर्गा पण्डाल मे सोने के बाद सुबह निस्तार हेतु दुधरिया मंदिर के पास बह रही नदी की ओर जा रहे थे, तभी बस स्टेण्ड से आधा किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर उन्हे एक बाघ खड़ा मिला। जिससे घबरा कर वे दोनो उल्टी दिशा मे भागने लगे, तभी शिवनाथ किसी चीज से टकरा कर गिर गया। इस घटना मे उसके पैर तथा शरीर के अन्य हिस्सों मे गंभीर चोटे आई हैं। मामले की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घायल युवक को इलाज के लिए कटनी ले जाया गया है।