जिला सदन मे बैठेंगे 9 नये चेहरे, चौथी बार सदस्य बनी सावित्री सिंह
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत मे इस बार 9 नये चेहरे दिखाई देंगे। इनमे से तीन पूर्व सदस्यों की पत्नियां हैं, जो पहली बार जीत कर सदन मे पहुंचेंगी। गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सारणीयन के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है। निर्णायक बढ़त बनाने वाले प्रत्याशियों मे वार्ड नंबर 1 से ओमनारायण सिंह (अन्नू), 2 से श्रीमती सावित्री मौजीलाल चौधरी, 3 से अनुजा पटेल, 4 से श्रीमती सावित्री सिंह, 5 से केशव वर्मा, 6 से मनोहर मरावी, 7 से ओमकार सिंह, 8 से श्रीमती मीना कैलाश सिंह, 9 से श्रीमती बेला अर्जुन सिंह सैयाम तथा वार्ड नंबर 10 से हेमराज बैगा शामिल हैं।
पूर्व सदस्यों की पत्नियां जीतीं
कांग्रेस नेत्री श्रीमती सावित्री सिंह को छोड़ कर बाकी सभी प्रतिनिधि पहली बार चुने गये हैं। श्रीमती सिंह लगातार चौथी बार सदस्य निर्वाचित होंगी। जबकि सावित्री चौधरी के पति मौजीलाल, बेला सिंह के पति अर्जुन सिंह सैयाम पूर्व मे दो-दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। इसी तरह मनोहर मरावी की धर्मपत्नि रामप्यारी सिंह भी वर्ष 1994-95 मे जिला पंचायत की सदस्य निर्वाचित हुई थी।
ब्लाक स्तरीय टेबुलेशन संपन्न
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के तीनो ब्लाकों मे सारणीयन की प्रक्रिया संपन्न करा ली गई। इस दौरान नवनिर्वाचित पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों को परिणामो की घोषणा उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। जिला पंचायत सदस्यों का अंतिम टेबुलेशन आज 15 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय मे कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया जाएगा। आज ही विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।
नोडल अधिकारी नियुक्त
जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के सारणीयन हेतु टेबलवार, पदवार सारणीयन, निर्वाचन की घोषणा एवं प्रमाण पत्र प्रिटिंग कार्य हेतु अरविंद रघुवंशी ई गर्वनेंस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके निर्देशन मे कार्य करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो प्रात: 8.30 बजे निर्धारित स्थल जिला पंचायत उमरिया मे अपनी उपस्थिति नोडल अधिकारी को देकर उनके निर्देशन मे कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
साफ हुई पंचायत की तस्वीर
Advertisements
Advertisements