साफ्टवेयर मे सुधार करवाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें: कलेक्टर

साफ्टवेयर मे सुधार करवाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सत्र 2021 मे त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों का निर्वाचन शीघ्र ही संपादित होना प्रस्तावित है। कलेक्टर के संज्ञान मे यह बात आई है कि कार्यालयों मे पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियो का डाटाबेस ईपीडीएस साफ्टवेयर पर अपडेशन का कार्य नही किया गया है। साथ ही कई विभागों मे स्थानांतरण होकर जिले से बाहर गये एवं जिले मे आये अधिकारी, कर्मचारी का डाटा अपडेशन कार्य किया जाना है। कलेक्टर ने ईपीडीएस साफ्टवेयर से समस्त विभागो का डाटा अनफ्रीज कर विभाग प्रमुख को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य को प्राथमिकता मे लेते हुये तीन दिवस के अंदर प्राप्त आईडी से साफ्टवेयर मे सुधार कार्य करवाकर मतदान दल गठन शाखा को प्रतिवेदन प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ
उमरिया। सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फ्लैगशिप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना जून 2020 से प्रांरभ हो गई है। योजना अंतर्गत वर्ष 2022- 23 हेतु योजना का लाभ लेने हेतु मत्स्य कृषको, जिले के निवासी 30 अक्टूबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। योजना अंतर्गत साईकिल विथ आईबाक्स, मोटर साईकिल, विथ आईबाक्स थ्री, व्हीलर आईस बाक्स, कियोस्क निर्माण खुदरा बाजार, स्वयं की भूमि मे तालाब निर्माण, जलाशयो मे मत्स्यबीज फि ंगरलिंक का संचयन, आर एएस बायोफ्लाक, केज कल्चर, पेन कल्चर, शीत भण्डारण, फि शफ ीड मील अन्य योजना संचालित है। उन्होने बताया कि उक्त गतिविधियो हेतु अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के हितग्राहियो को इकाई लागत का 60 प्रतिशत एवं शेष वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक मत्स्योद्योग से प्राप्त की जा सकती है।

लिंक कोर्ट मे होगी राजस्व, दांडिक एवं अन्य प्रकरणों की सुनवाई
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी ने समस्त जन सामान्य, पक्षकारगण, अधिवक्तागणो से कहा है कि न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पाली मे प्रचलित तहसील नौरोजाबाद के समस्त राजस्व, दांडिक एवं अन्य प्रकरणो मे 26 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार को सुनवाई नौरोजााबद मे स्थापित लिंक कोर्ट मे की जाएगी। नौरोजाबाद के समस्त पक्षकारगण, जन सामान्य एवं अधिवक्तागण 26 अक्टूबर के पूर्व नियत पेशी मे पाली तहसील मे उपस्थित होने के पश्चात 26 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को तहसील नौरोजाबाद मे उपस्थित होंगें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *