सात दिनो मे बनायें श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड

7 और 23 फरवरी को कमिश्नर का जिला प्रवास
बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा आगामी 7 फरवरी को उमरिया पहुंचेंगे। इस दौरान श्री शर्मा पूवान्ह 11 बजे जिला मुख्यालय उमरिया मे क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के उपरांत वापिस संभाग मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेगे। कमिश्नर 9 फरवरी को 10.30 बजे शहडोल जिले के बुढ़ार स्थित शासकीय नेहरू युवा महाविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम मे शामिल होगे। दोपहर 12 बजे वे अनूपपुर जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीबारी, दमहेड़ी, बिलासपुर मे पेयजल, नल जल योजनाओं का अवलोकन एवं ग्रामवासियो से चर्चा करेंगे। कमिश्नर श्री शर्मा 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे उमरिया जिले के विकासखण्ड करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत धवईझर, आकाशकोट एवं कल्दा मे ग्रामीण विकास कार्यो, पेयजल, नल जल योजनाओं का अवलोकन एवं ग्रामवासियो से चर्चा करने उपरांत मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेेगे। 24 फरवरी को शहडोल जिले के विकासखण्ड जैतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत झीकबिजुरी एवं साखी मे पेयजल, नल जल योजनाओं का अवलोकन एवं ग्रामवासियो से चर्चा उपरांत वापस मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।

ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन का काम 19 फरवरी तक पूरा करें
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे अधीनस्थ समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ 19 फरवरी 2022 तक करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र द्वारा पूर्व मे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के आईएफएमआईएस साफ्टवेयर पर ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। अधिकारी, कर्मचारी वेबसाईट एमपीट्रेेसरीडॉटजीओवीडॉटइन पर मोबाईल या कम्प्यूटर पर स्वयं के लागिन पासवर्ड का उपयोग कर ईएसस प्रोफाईल अपडेट कर सकते हंै। जिसे संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के द्वारा एप्रूव किया सकता है। निश्चित तिथि तक अधिकारियों, कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाईल अपडेट न होने की दशा मे किसी भी प्रकार के देयक कोषलय में स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

सात दिनो मे बनायें श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त मुख्य नगर पालिका, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया है कि आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार करते हुये पंजीकृत श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड 7 दिनो मे बनाया जाना सुनिश्चित करें। सांथ ही संनिर्माण श्रमिकों के अलावा अन्य पात्र हितग्राहियों का भी आयुष्मान कार्ड 15 दिवस के अंदर बनवाया जाय। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि देश मे आयुष्मान भारत योजना सितम्बर 2018 से संचलित है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ सूचीबद्ध चिकित्सालयों से प्राप्त होता है। मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक खाद्य पात्रता पर्ची हेतु पात्र होने के कारण आयुष्मान कार्ड हेतु पात्रता रखते है। विभागीय समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अंतर्गत पंजीकृत समस्त भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों को उपरोक्त योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाय।

समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 22 फरवरी को
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन 8 फरवरी, 2022 को किया जाना था। जो कि अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम अब 22 फरवरी 2022 को सायं 04.30 बजे आयोजित होगा।

जिला व पंचायत स्तर पर मनाई जायेगी संत रविदास जयंती
बांधवभूमि, उमरिया। महान संत रविदास जी की जयंती 16 फरवरी को जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर समारोहपूर्वक मनाई जायेगी। राज्य शासन द्वारा इस संबंध मे जारी दिशा-निर्देश के अनुसार उक्त कार्यक्रम प्रात: 11.30 बजे अनिवार्य रूप से प्रारम्भ किया जाय। सांथ ही दोपहर 12 बजे से होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से कराया जाएगा। आयोजन मे संत रविदास जी के प्रतिमा अथवा चित्र पर माल्यार्पण, अनुयायी संतों का स्वागत, संत के भजनों का गायन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनकी जीवनी पर आधारित व्याख्यान आदि कराये जायेंगे। शासन ने निर्देशित किया है कि कार्यक्रम मे हितग्राही मूलक योजना से लाभांवित 5 से 10 हितग्राहियों की जिला मुख्यालय के कार्यक्रम मे उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों मे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ
बांधवभूमि, उमरिया। अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों मे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मुरैना, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और रीवा एवं शहडोल में संचालित विद्यालयों की कक्षा छठवीं में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी। यह परीक्षा समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। कक्षा पांचवी मे अध्ययनरत विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छठवीं मे प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क अथवा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

पल्स पोलियो अभियान अब 27 फरवरी से
बांधवभूमि, उमरिया। कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तिथि मे परिवर्तन किया गया था। अब यह अभियान 27 फरवरी 2022 से आयोजित होगा। अभियान के दौरान बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाती है।

सर्पदंश से मृत्यु पर आर्थिक सहायता
बांधवभूमि, उमरिया। उपखण्ड अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि कलावती बैगा पति मुन्ना बैगा निवासी ग्राम कुशमहा तहसील मानपुर की मृत्यु सर्पदंश से मौत होने पर उसके निकटतम वैध वारिस मुन्ना बैगा पिता फेदरा बैगा निवासी ग्राम कुशमहा को चार लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *