सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में पहलवान सुशील कुमार सहित 18 लोगों पर आरोप तय

नई दिल्ली। दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल दिल्ली की अदालत ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में ओलंपियन सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। सुशील सहित 18 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी विधानसभा और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय हुए हैं। वहीं कोर्ट ने 2 फरार आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं। बता दें कि 4 मई 2021 को छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नामक पहलवान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में वीडियो सामने आया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पहलवान सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सुशील कुमार व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल मामले की सुनवाई दिल्ली कोर्ट में चल रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *