साकेत का निलंबन निरस्त
ऑडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने की थी कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे पदस्थ सहायक वर्ग-2 कौशल प्रसाद साकेत का निलंबन निरस्त कर दिया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर कथित रूप से नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो वायरल होने के बाद 18 अक्टूबर 21 को श्री साकेत को निलंबित कर दिया गया था। इसी बीच बताया गया कि वर्ष 2015 मे उक्त प्रकरण मे संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें रीवा द्वारा निलंबित किये जाने के विरूद्ध कौशल प्रसाद की याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने अपने आदेश को निरस्त कर दिया है।