सांसद ने किया हाईवे से सस्तरा पहुंच मार्ग का शिलान्यास
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से मसूरपानी, कौडिय़ा होते हुए सस्तरा पहुच मार्ग का शिलान्यास शनिवार को शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के मुख्य अतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम मे बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह, राजेन्द्र कोल, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, अर्जुन सिंह सैय्याम, ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार, राकेश द्विवेदी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, मंण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, इंद्रपाल सिंह, सरपंच बलीराम बैगा आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन शैलेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रह प्रवेश तथा बुजुर्गो का संम्मान भी किया गया।