सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत नाजुक

एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया, फेफड़ों में 92 प्रतिशत संक्रमण फैला
भोपाल। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत चिंताजनक हो गई है। उनके फेफड़ों में 92 प्रतिशत तक संक्रमण फैल चुका है। इसे देखते हुए एयर एंबुलेंस से चौहान को दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। 11 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनका भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी कोरोना रिपोर्ट तो अब निगेटिव बताई जाती है, लेकिन संक्रमण के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से चर्चा भी की थी। उसके बाद उनके एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने पर विचार किया जाने लगा था। हालांकि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली से दो डॉक्टर भी भोपाल बुलाए गए थे। 11 जनवरी से इलाज चल रहा था। चौहान ने खुद 11 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उसके बाद से उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चलने लगा। इलाज के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और उनकी तबीयत बिगड़ती गई।

Advertisements
Advertisements

One thought on “सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की हालत नाजुक

  1. An outstanding share! I’ve just forwarded this onto a colleague who was conducting slightly exploration on this. And he in reality bought me evening meal simply because I discovered it for him… lol. So let me reword this…. Thanks for the food!! But yeah, thanks for paying a while to discuss this matter below on the World-wide-web web-site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *