सांसद के घर हुई हाईप्रोफाइल चोरी का हुआ पर्दाफाश

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। रहस्यमयी ढंग से हुई शहडोल सांसद के घर की हाई प्रोफ़ाइल चोरी का अनूपपुर की स्पेसल पुलिस टीम सायबर सेल की मदद से पर्दाफास करते हुए नरसिंहपुर जिले के नौकर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के साढ़े पाँच लाख के आभूषण जप्त कर कर्यवाही की है। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिह के अनुपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम स्थित पुस्तैनी मकाना से ७- ८ माह पहले हुई सोने चांदी के आभूषणों की चोरी १९ नवम्बर को पता लगने के बाद , सांसद पति नरेंद्र मरावी की शिकायत के बाद हरकरत में आई अनूपपुर पुलिस ने जल्द ही इस चोरी का भंडाफोड़ करते हुए नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा के रहने वाले चोर रजत रंजन सिंह  को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से २ सोने का हार, २ सोने की चैन, २ सोने की अंगूठी, एक टाईटन की घड़ी, १ सोने का लाकेट एवं कुछ चांदी के जेवर जिसकी कुल कीमत लगभग ५.५० जप्त कार्यवाही की है। दरअसल नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा के रहने वाले चोर रजत रंजन सिंह सांसद के घर पर एक सदस्य के रूप में रहकर घरेलू कार्य करता था। इसी बात का फायदा उठाते हुए उसने सांसद के आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात पर के ३ माह पहले ही यहां से चला गया था। इस दौरान सांसद महोदया को चोरी की इल्म नही थी। १८ नम्बर को जब सांसद को किसी एक कार्यक्रम में शामिल होना था तो उन्होंने अपने आलमारी से जेवरात लेना चाहा तो देखा कि आलमारी से जेवरात गायब ,जिसकी शिकायत थाने में कराई, जिसके बाद चोरी का भंडाफोड़ हुआ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *