सांसद का जिला प्रवास
बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह एक दिवसीय प्रवास पर आज 4 मार्च को उमरिया आयेंगी। श्रीमती सिंह प्रात: 9 बजे राजेंद्रग्राम से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचेगी। दोपहर 1 बजे से जिला पंचायत सभागार मे आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा समिति की बैठक मे भाग लेने के पश्चात सायं काल 5 बजे उमरिया से राजेंद्र ग्राम के लिए प्रस्थान करेंगी।
salpadi 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=proprexaze.5-Exercises-To-Help-You-Stop-Believing-Your-Unwanted-Au-jairaqu