बिरसिंहपुर पाली। संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना मे सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत विकास इनवाती के विरुद्ध पाली थाना मे दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी इनवाती बीते करीब दो वर्ष से पीडि़ता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब पीडि़ता ने शादी की बात की तो वह मुकर गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बचहा मे एक युवक का रास्ता रोककर जमकर मारपीट किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टंटु कोल पिता मनफेरा 24 निवासी बचहा किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह धर्मशाला के पास ग्राम बचहा के पास पहुंचा ही था तभी जितेंन्द्र उर्फ जित्तु जयसवाल निवासी बचहा वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, का अपराध दर्ज कर लिया है।
फांसी लगाकर युवक ने दी जान
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मझगवां मे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम परदेशी पिता चमरुआ बैगा 35 साल निवासी मझगवां बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार परदेशी रात मे अपने घर मे पंखा पर रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
चंदिया/झल्लू तिवारी। किसी काम से चंदिया बाजार जा रहे बाइक सवार पति,पत्नी को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी जिससे दानों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को चंदिया अस्पताल मे भर्ती कर दिया गया है। इस बारे मे प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश पिता मोजीलाल रजक 39 वर्ष निवासी बडख़ेरा अपनी पत्नी पार्वती के साथ मोटर साइकिल मे चंदिया आ रहे थे तभी ग्राम ताला के समीप कार वाहन ने उसे जोरदार टक्क र मार दी। टक्कर लगते ही दोनों दूर जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरूद्व धारा 227, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।