जिले के भरौला मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे शामिल हुए महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार ग्राम भरौला मे आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन, रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिये सब्सिडी वितरण कार्यक्रम मे शिरकत की। कार्यक्रम मे 125 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया। जिसमे बांधवगढ़ तहसील अंतर्गत नौरोजाबाद मे शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण लागत, भरौला के नवीन ब्लाक क्रीडा परिसर, उमरपानी से बेल्हा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एनएच 43 से मसूरपानी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, मानपुर तहसील अंतर्गत पटपरिहा जलाशय योजना का शीर्ष कार्य, नहर, स्ट्रक्चर एवं नहर लाईनिंग का कार्य, अनुविभागीय अधिकारी भवन मानपुर, एसएच 10 से सुखदास मार्ग तथा कुसमहा कला से ब्लाक पडरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्माण कार्य शामिल हैं। इसके अलावा उनके द्वारा 263 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन भी किया गया।
विकास के लिए समर्पित सरकार: राज्यपाल
इस अवसर नर आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले मे दो लाख से अधिक युवाओं को 2114 करोड़ का ऋ ण वितरण, तथा 1300 से अधिक एमएसएमई को 271 करोड़ 41 लाख रूपये की सब्सिडी का भुगतान सिंगल क्लिक से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सभी वर्गो के संवर्गीण विकास के लिए समर्पण भाव के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश गांव मे बसता है। जिनके विकास के लिये पूरी तन्मयता के सांथ प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और उज्जवला योजना से गांवो का कायाकल्प कर दिया है। मातृ वंदना योजना मे प्रदेश अव्वल है, इसके लिए उन्होने राज्य सरकार को बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं पद्मश्री जोधईया बाई द्वारा दीप प्रज्जल्वित कर किया गया।
सिकलसेल पर जताई चिंता
राज्यपाल ने सिकल सेल बीमारी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके त्वरित उपचार पर बल दिया। उन्होने कहा कि प्रदेश के जन जातीय बाहुल्य क्षेत्रों मे यह एक बड़ी चुनौती है। सिकल सेल एवं टीबी के विरूद्ध हम सबको मिलकर लडऩा होगा।
महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प:सीएम
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि राज्य की हर महिला सशक्त और आत्मनिर्भर हो। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इस योजना से उन्हे लाभ होगा। बहनो की छोटी-छोटी आर्थिक जरूरतें पूरी होगी। आगामी 10 जून को प्रदेश की पात्र महिलाओं के खाते मे एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। यह तारीख प्रदेश के महिलाओ की जिंदगी बदल देगी। सरकार द्वारा 10 जून, 10 जुलाई, 10 अगस्त एवं 10 सितंबर को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राशि उनके खाते मे अंतरित की जाएगी और यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
अब बोझ नहीं है बेटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे पहले बेटियों को बोझ समझा जाता था। आधुनिक चिकित्सा संसाधनों का सहारा लेकर कोख मे ही बेटियो का कत्ल किया जाता था। इस स्थिति को सुधारने के लिए मैने तय किया कि बेटियो को भी बेटों के समान विकास के सभी अवसर मुहैया हो। हमारी सरकार ने तय किया कि गरीब बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार करेगी। इस योजना से हजारो बेटियो का विवाह संपन्न हुआ है। बेटियां लखपति ही पैदा हों, इसके लिए हमारी सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की। सरकार ने बहनो को पंचायतो, नगरीय निकायों मे आरक्षण दिया है, जिसके कारण आज इन संस्थाओं मे महिलाओ की भागीदारी बढ़ी है। एस मौके पर सीएम श्री चौहान ने शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं की जानकारी दी।
बीमारू राज्य नहीं रहा मध्यप्रदेश: सुश्री मीना सिंह
अपने संबोधन मे प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नही है। मुख्यमंत्री ने इसे विकसित प्रदेश बना दिया है। सरकार की जनकल्यणकारी नीतियों से गरीबों के जीवन स्तर मे बड़ा सुधार आया है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं। मंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से मध्यप्रदेश की हजारो बहनो को लाभ होगा। हाल ही मे सरकार ने बुजुर्गो को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने का कार्य प्रारंभ किया है। यह अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से प्रदेश की लगभग 45 लाख बेटियां लाभान्वित हो चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश मे अनेक ऐतिहासिक योजनायें प्रारंभ की गई है, जिसका लाभ नागरिकों को मिल रहा है। कार्यक्रम को विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह एवं पूर्व सांसद व मंत्री ज्ञान सिंह ने भी संबोधित किया।
ये भी रहे उपस्थित
सम्मेलन मे संसद हिमांद्री सिंह, विधायक मनीषा सिंह, संभागीय आयुक्त राजीव शर्मा, एडीजी पुलिस डीसी सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अन्नू सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, दिलीप पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे तथा बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
जोधईया बाई ने भेंट की स्वनिर्मित पेंटिंग
कार्यक्रम के दौरान जिले की अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं पदम पुरूस्कार से विभूषित चित्रकार जोधांईया बाई ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्वनिर्मित पेंटिंग भेट की। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा जोधांईया बाई का शाल श्रीफल से सम्मान किया। वहीं जिले के लाडली बहनो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद स्वरूप हस्तलिखित 25 हजार पाती, राखी तथा आकाशकोट समूह नल जल योजना की स्वीकृति हेतु जल कलश भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने सौगातो की लगाई झडी
मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन मे सीएम श्री चौहान ने जिले के लिये अनेको सौगातो की घोषणा की। जिसमे बिलासपुर मे डिग्री कालेज, पिनौरा एवं निगहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन, आकाशकोट मे शंकर शाह, सबरी माता तथा महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने, अमरपुर एवं बरबसपुर को तहसील का दर्जा देने, मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा इंदवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने, भरेवा मे महाविद्यालय व जिला मुख्याल उमरिया मे एस्टोटर्फ हॉकी मैदान बनाने की घोषणायें शामिल हैं।
सवा सौ करोड़ रूपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण
Advertisements
Advertisements