सलाखों के पीछे पहुंचा दुराचारी सचिव
दो साल से कर रहा था युवती का शोषण, पुलिस ने की कार्यवाही
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुराचार करने वाले पंचायत सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी अरूण पटेल निवासी ग्राम कछौहां थाना मानपुर गांव की ही एक 19 वर्षीय युवती को तब से अपने सांथ रखे हुए था जब वह महज 17 साल की थी। इतना ही नहीं शादी शुदा होने के बावजूद पटेल उसे विवाह करने का आश्वासन देता चला आ रहा था। ज्यादा समय बीत जाने पर जब युवती शादी के लिये जिद करना शुरू किया तो आरोपी उसके सांथ मारपीट करने लगा। जिससे परेशान हो कर युवती ने थाने मे आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीडि़ता की सूचना पर मानपुर पुलिस ने अरूण पटेल के विरूद्ध धारा 376, 376 (2), 366ए का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
तीन-तीन पंचायतों का प्रभार
बताया जाता है कि दुष्कर्म के आरोपी सचिव अरूण पटेल के पास मानपुर जनपद की रक्सा, बड़ार और डोभा सहित तीन-तीन ग्राम पंचायतों का प्रभार था। इसी रसूख और अनाप-शनाप कमाई से आ रहे पैसे के बल पर सचिव ने ऐसा काम कर डाला जिसने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।