बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की सर्वोदय महिला समिति द्वारा गत दिवस पिनौरा उप क्षेत्र के प्रभावित गांव बेलापानी मे लगभग 35 आदिवासी महिलाओं को गर्मी मे मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी तथा मिष्ठान प्रदान किया गया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा श्रीमती रोजी कुमार सदस्यों सहित उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के मार्गदर्शन मे सर्वोदय महिला समिति द्वारा गांव-गांव जाकर गरीबों के कल्याणार्थ विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं। गत दिवस बेलापानी मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई ग्रामीण तथा महिलायें मौजूद थीं। अपने संबोधन मे सर्वोदय महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रोजी कुमार ने कहा कि उनकी समिति गरीबों के प्रति समर्पित है। जल्दी ही गांव मे एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिनौरा के समाजसेवी योगेश द्विवेदी, प्रभारी विनोद शुक्ला, चंदन श्रीवास आदि उपस्थित थे।
सर्वोदय महिला समिति ने किया मच्छरदानी का वितरण
Advertisements
Advertisements