सर्वोदय महिला मण्डल द्वारा लंहगी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सर्वोदय महिला मण्डल द्वारा लंहगी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र सर्वोदय महिला मण्डल द्वारा अध्यक्ष श्रीमती रानी पाण्डेय के मुख्य अतिथ्यि मे गत दिवस शासकीय प्राथमिक पाठशाला लंहगी मे स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के सीएचएमओ, चिकित्सक एवं 14 सदस्यीय पैरामेडिकल स्टाफ ने लंहगी व छुईहाई के ग्रामीण महिला, पुरुष, एवं बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया। सांथ ही महिला मंडल के सौजन्य से आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं को साड़ी, गमछा, चावल, टॉफी, बिस्किट आदि सामग्री वितरित की गई। इसके उपरांत उपस्थित सभी महिला, पुरुष व बच्चों को चाय, नाश्ता और फल के पैकेटप्रदान किये गये। कार्यक्रम मे रामगरीब सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, शफीक खान सहित ग्राम पंचायत कोहका 82 तथा लहंगी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर मे सर्वोदय महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रीना पांडे ने लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिस पर उन्होने बताया कि क्षेत्र मे पानी की भारी समस्या है। इसके अलावा आंगनवाड़ी भवन उपलब्ध नहीं है। जिस पर श्रीमती पांडे ने उन्हे समस्या के यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता सोढ़ा, श्रीमती अनीता सलदाना, श्रीमती सोमाली बनर्जी, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती हंसी जाना, श्रीमती रजनी सिंह, श्रीमती उमा मिश्रा, श्रीमती पिंकी आचार्य, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती ललिता सिंह, श्रीमती मंजू, श्रीमती लक्ष्मी राव सहित कंचन परियोजना के सब एरिया मैनेजर जना साहब, जीएस राव, अजीत सिंह सोढ़ा, मयंक जी, श्रीनिवास पटेल, अशोक तिवारी, प्रदीप शुक्ला सहित स्थानीय निवासी तथा स्टाफ के सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती सुनीता सोडा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *