सर्वोदय महिला मंडल ने महिलाओं को बांटे गर्म कपड़े
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे जारी ठण्ड के प्रकोप से जरूरतमंदों को राहत दिलाने एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के सर्वोदय महिला मंडल द्वारा गत दिवस करकेली जनपद स्थित कंचनपुर ओपन कास्ट माईन्स के ग्राम धनवाही मे 60 महिलाओं को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती रीना पांडेय ने बताया कि जिले मे इन दिनो पारा 2 डिग्री से भी नीचे जा पहुंचा है। ऐसे मे महिलाओं को गर्म कपड़े उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। ठिठुरन भरी सर्दी मे गर्म कपड़े प्रदान करने पर ग्राम धनवाही की महिलाओं ने मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती रीना पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं सर्वोदय महिला मंडल की अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बीच काम करना संस्था का मुख्य ध्येय है, आगे भी इस तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस अवसर पर सर्वोदय महिला मंडल अध्यक्ष रीना पांडेय, दुर्गा द्विवेदी, सुनीता श्रीवास्तव, आशा तिवारी, विजयलक्ष्मी राव, ललिता सिंह, गायत्री शर्मा, मुनमुन नंदी, हंशी जाना, पिंकी आचार्या, रीता सिंह, मंजू गिरोडकर, सरोज शर्मा, आशा पटेल, रीता सिंह, सरोज साहू, अर्चना उमरे एवं आशा रैदास मौजूद रहीं।