सर्वे पर लगाई संगठन ने मुहर

सर्वे पर लगाई संगठन ने मुहर

सावित्री, तिलक, राम, नरेन्द्र और सुनील को कांग्रेस का टिकट, भाजपा ने भी दिया संकेत 

बांधवभूमि, मध्यप्रदेश

उमरिया
लंबी प्रतीक्षा के बाद कांग्रेस ने शहडोल संभाग की शेष रही पाचों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये। गुरूवार देर रात आई पार्टी की दूसरी सूची मे उमरिया जिले की बांधवगढ़, मानपुर, शहडोल जिले की ब्यौहारी, जयसिंहनगर तथा अनूपपुर जिले की कोतमा से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने जहां उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा से तिलकराज सिंह और बांधवगढ़ से श्रीमती सावित्री सिंह को चुनाव मैदान मे उतारा है। वहीं ब्यौहारी मे नये चेहरे रामलखन सिंह, जयसिंहनगर मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी तथा कोतमा से सिटिंग एमएलए सुनील सराफ को मौका दिया है। दूसरी ओर उसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी भाजपा ने बांधवगढ़ से शिवनारायण सिंह लल्लू को पुन: मैदान मे उतारने का संकेत दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक शिवनारायण को नामांकन दाखिल करने को कहा गया है। उनके नाम की घोषणा देर रात तक होने की पूरी संभावना है।
कई स्तर पर हुई छानबीन
जानकारों का मानना है कि कांग्रेस ने इस बार टिकटों का निर्धारण काफी सोच-समझ कर किया है। राजनैतिक हलकों मे कई दिनो से जिन नामो की चर्चा थी, उम्मीदवारी घोषणा भी लगभग उन्ही कयासों के आसपास रही। प्रत्याशी चयन को लेकर इस बार कांग्रेस ने लंबा मंथन किया। पिछले करीब दो महीनो से अलग-अलग स्तर पर छानबीन पूरी करने के बाद संभावित नामो को प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने भी प्रत्याशियों के चयन को लेकर कई सर्वे कराये। जिलों से आये पैनल पर पहले भोपाल फिर दिल्ली मे व्यापक विमर्श हुआ। अंतत: संगठन ने सर्वे पर ही मुहर लगाना उचित समझा।
नये और पुराने चेहरों का समावेश
शहडोल संभाग मे मानपुर, बांधवगढ़, ब्यौहारी, जैतपुर, जयसिंहनगर, अनूपपुर, पुषपराज गढ़ तथा कोतमा सहित कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। कांग्रेस ने बांधवगढ़ मे वर्ष 2008 और 2017 मे चुनाव लड़ चुकी श्रीमती सावित्री सिंह पर फिर से भरोसा जताया है। इसी तरह जैतपुर से पूर्व प्रत्याशी उमा धुर्वे, पुष्पराजगढ़ से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को तथा कोतमा से सिटिंग एमएलए सुनील सराफ को टिकट दी है। जबकि ब्यौहारी, जयसिंहनगर और अनूपपुर से नये चेहरों क्रमश: रामलखन सिंह, नरेन्द्र मरावी और पूर्व राजस्व अधिकारी रमेश सिंह मैदान मे हैं। मानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने तिलकराज सिंह को उतारा है, जिन्हे पार्टी ने 2018 मे टिकट दे कर वापस ले ली थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *