उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय निकायो के आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु नगरीय निकायों, नगर पालिका परिषद उमरिया, नौरोजाबाद, मानपुर एवं चंदिया के लिए स्टेटिक सर्विलेंस टीम का गठन किया है। यह टीमे नगर मे प्रवेश करने वाले मार्गो मे नाका लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है।
सर्किट हाउस हो सकेगी प्रेक्षक से मुलाकात
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नौरोजाबाद एवं मानपुर के जीपी कबीरपंथी सेवानिवृत्त आईएएस को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। लायजनिंग आफीसर कमलाकर सिंह अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग के मोबाईल नंबर 7415066763 पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी, शिकायत हेतु सपंर्क किया जा सकता है तथा प्रेक्षक से संपर्क हेतु सर्किट हाउस उमरिया के कक्ष क्रमांक 1 में संपर्क किया जा सकता है।
नगर परिषद चंदिया हेतु कम्युनिकेशन प्लान तैयार
उमरिया। रिटर्निग आफीसर चंदिया बृंदेश पाण्डेय के नेतृत्व मे स्थानीय निर्वाचन नगर परिषद चंदिया के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है। कम्युनिकेशन प्लान मे दशरथ सिंह सहायक रिटर्निग आफीसर, राघवेंद्र तिवारी थाना प्रभारी चंदिया तथा आनंद श्रीवास्तव सीएमओ चंदिया को शामिल किया गया है। इसी तरह कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसके नोडल अधिकारी नयन सिंह परस्ते राजस्व निरीक्षक कौडिया मोनं. 6260781254 होंगे। मतदान केंद्रवार कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 1 से 4 तक के लिए संतोष साहू ह.प. कोलयारी, राजेंद्र गुप्ता नगर परिषद चंदिया, मतदान केंद्र क्रमांक 5 से 6 तक के लिए रामदास कास्डे ह.प. सेमड़ारी, नागेंद्र पाण्डेय खण्ड लेखक, मतदान केंद्र क्रमांक 9 से 12 तक के लिए आकृति सिंह सहा.वर्ग. 3, लक्ष्मी वासवानी ह.प. चंदिया, मतदान केंद्र क्रमंाक 13 से 16 तक के लिए हेमा सोनी ह.प. मझगवां तथा विवेक प्रधान ह.प.धतूरा शामिल है।
फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई
उमरिया। जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान ने बातया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 कि नियम अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलो मे वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों की सत्र 2020-21 एवं 2021-22 हेतु फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार करने की अंतिम तिथि मे वृद्धि की गई है, जिसे बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है। शेष निर्देश यथावत रहेंगे। सभी अशासकीय संस्थांओं को समय पर कार्य पूरा करनें एवं निर्धारित समय-सीमा पर अपने प्रपोजल तैयार कर जमा करनें के निर्देश दिए गए है।