सर्प दंश से युवक की मौत
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम धनवाही मे सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमार पिता राकेश यादव 18 वर्ष निवासी ग्राम धनवाही बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राजकुमार को किसी जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल उमरिया मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
कुएं मे डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम टिकरिया निवासी एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की कुएं मे गिरने से मौत हो गई है। मासूम का नाम शिवकुमार सिहं पिता नान सिंह धुर्वे निवासी टिकरिया बताया गया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार अपने मे खेल रही था तभी अचानक कुएं मे गिर गया। परिजन जब तक बच्चे को कुएं से निकाल पाते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।