सर्प दंश से महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सीतापाल मे सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम तुलसीबाई सिंह पति राजेश सिंह गोंड 34 वर्ष निवासी ग्राम सीतापाल बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तुलसीबाई अपने खेत मे काम कर रही थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। घटना के बाद परिजनों द्वारा महिला को जिला अस्पताल लाया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक प्रौढ़ के साथ लाठी-डण्डा से जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक गणेश पिता स्व.कुंज बिहारी बर्मन 52 वर्ष निवासी कोईलारी के साथ उसी के मोहल्ले के रजनू बर्मन तथा उसका साथी राजाराम बर्मन द्वारा जमीनी के विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुये लाठी-डण्डों से जमकर मारपीट की है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।