सर्प दंश से महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम तामन्नारा मे सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम इतबरिया पति राहुल बैगा 25 साल निवासी तामननारा बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इतबरिया अपने घर पर सो रहा थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
जुआं खेलते पांच गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदवार मे अवैध रूप से जुआं खेलते पांच लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक चंदवार मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंदवार मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे कन्हैयालाल पिता प्रेमलाल काछी 33, ईश्वरदीन पिता प्रेमलाल काछी 32, विनोद पिता बिहारीलाल काछी 50, ऋ षिराम पिता चंद्रका काछी 40 चारो निवासी चंदवार एवं मनोज पिता कोदूलाल पटेल 50 निवासी सिगलटोला को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 1140 रूपये जब्त कब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
घर से हजारों रूपये नगदी ले उड़े चोर
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात ब्लाक कालोनी मानपुर मे एक घर से अज्ञात चोरों ने नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश पिता बाबूलाल पटेल 41 साल निवासी ब्लाक कालोनी मानपुर अपने घर मे सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसे और अलमारी मे रखे 20 हजार रूपये नगदी ले उड़ाये हैं। फरियादिया की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बाइक की ठोकर से युवक गंभीर
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाईन चौकी भरौला अंतर्गत ग्राम लोढ़ा मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संदीप पिता बृजभान मिश्रा 30 निवासी शांति मार्ग उमरिया किसी काम से ग्राम चुदिया जा रहा था, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337, 338 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बेली मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमति मोलिया बाई पति तीरथ प्रसाद बैगा 35 साल निवासी ग्राम बेली के सांथ मूरत पिता लक्ष्मन बैगा निवासी ग्राम बेली द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।