आटो की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम महरोई निवासी श्राममनोहर पिता हेतराम जायसवाल 22 साल को एक ऑटो ने ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक महरोई राईस मिल के पास मुख्य रोड के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही ऑटो क्रमांक एमपी 54 आर 1104 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
सर्प दंश आग से दो की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग घटनाओं मे दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम देवगवांखुर्द मे सर्प दंश से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राहुल पिता संजीव बैगा बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राहुल रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी थाना अंतर्गत ग्राम किरनताल मे रामन्ती पति रामकुमार बैगा 45 अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।