सर्पदंश से 5 वर्ष के बालक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम देवगवां मे सर्पदंश से मासूम बालक की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक विगत दिवस कुमार देव पिता ताहूर बैगा 5 वर्ष निवासी देवगवां को घर के समीप ही सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था मे जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया लेकिन शरीर मे जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।
कुएं मे गिर कर युवक की मौत
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरावर मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गुड्डा उर्फ गांधी पिता छोटे लाल सिंह 33 निवासी कुरावर बताया गया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डा कल अपने घर के कुएं मे अचानक गिर गया। इसी दौरान सिंर मे संघातिक चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अंचला मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सफरू पिता रामदास सेंन निवासी अंचला किसी काम से जंगल जा रहा था जैसे ही वह लउकहा नाला के पास पहुंचा ही था तभी संतोष उर्फ चुट्टू लोंनी, अशोक उर्फ कोल्हे यादव एवं लखन उर्फ कालू लोंनी तीनों निवासी लोढा वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 324, 325, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
बाइक की ठोकर से महिला गंभीर
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हारी अमरपुर रोड पर बाइक की ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती संगीता पति उमेश विश्वकर्मा 30 निवासी कुआं थाना पपौंध जिला शहडोल अपने घर जाने के लिये बस का इंतजार कर रही थी, तभी अचानक बाइक चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे से महिला को गंभीर चोटे पहुंची है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।