मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बल्हौड मे सर्पदंश से एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक गत दिवस 5 बजे साम को अलफाज राजा पिता मो.नजीर 5 साल निवासी ग्राम बल्हौड अपने घर के समीप खेल रहा था, तभी सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था मे समुदायिक स्वास्थ केंद्र मानपुर ले जाया गया लेकिन शरीर मे जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकेली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दुलार पिता धानू यादव 45 वर्ष निवासी बकेली के सांथ स्थानीय निवासी संतोष पिता बन्दू गडारी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।