सर्पदंश से 12 वर्षीय बालक की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेउसी मे सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम रामबहोर पिता रामदास बैगा12 साल निवासी नेउसी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामबहोर घर मे सो रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विष्णु पिता रामकुमार काछी 38 निवासी पिनौरा के सांथ स्थानीय निवासी लक्ष्मण पिता नानबादा काछी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरमनिया मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिन्टू पिता बबलू चौधरी19 निवासी ग्राम पसौड थाना जैसिहंनगर जिला शहडोल किसी काम से कही जा रहा था, तभी देवलाल घासी एवं गुडडू चौधरी दोनो निवासी सरमनिया रास्ता रोक कर गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।