सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत

सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़ी मे सर्पदंश से एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम श्रीमती कपूरिया बाई पति गणेशा कोल 80 निवासी कुड़ी की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतका घर मे सो रही थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

दो महिलाओं से की मारपीट
उमरिया। जिले की पाली थाना पुलिस ने अलग-अलग दो घटनाओं पर पुलिस ने दो महिलाओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम ओदरी निवासी फूलबाई पति सुरेश चौधरी 27 के साथ नरेश पिता बाबूलाल चौधरी ने किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देता है। इसी तरह ग्राम सलैया मे रामप्यारे पिता सुखईया बैगा 55 से गांव के ही रामभगत खैरवार द्वारा गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों मामले पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरु की गई है।

युवक के साथ मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रक्सा मे एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार सिहं पिता बाबूलाल सिहं गोंड 32 साल निवासी ग्राम रक्सा के साथ गांव के ही छत्रपाल सिहं, बेलेन्द्र सिहं गोंड द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324,506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.2 चंदिया मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस उमाबाई पति दिनेश चौधरी 22 निवासी वार्ड क्रमांक 2 के सांथ सुरेश चौधरी, कमलेश चौधरी दोनो निवासी वार्ड क्र. 2 चंदिया द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 509, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *