सर्पदंश से युवती की मौत
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बहेरघटा मे सर्पदंश से एक युवती की मौत हो गई। मृतिका का नाम ज्योति पिता तुलसीदास साहू 14 निवासी बहेरघटा थाना चंदिया बताया गया है। परिजनो के मुताबिक ज्योति खेत मे धान काट रही थी, इसी दौरान किसी सर्प ने उसे डस लिया। घटना के बाद युवती को कटनी अस्पताल ले जा रहे थे परंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परासी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की रामनाथ पिता भईयालाल जायसवाल निवासी ग्राम परासी अपने खेत मे काम कर रहा था तभी उदय सिंह पिता कृष्णपाल सिंह गोंड निवासी परासी वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 427 का अपराध दर्ज किया है।