सर्पदंश से युवक की मौत

सर्पदंश से युवक की मौत

मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार मे सर्पदंश से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम जलमी सिहं पिता दिनेश सिहं 28 निवासी ग्राम नरवार बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जलमी घर मे सो रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

फांसी पर झूली महिला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सरमनिया के जंगल मे कल एक महिला द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माया बाई पति गंगा बैगा 33 साल निवासी ग्राम सरमनिया द्वारा कल शनिवार को घर से थोड़ी दूर स्थित जंगल मे लगे एक पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम जांच मे जुटी हुई है।

महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोडिय़ा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सकुंतला बाई पति कमलेश लोनी निवासी पोडिय़ा के साथ उसका पति अभय पिता कमलेश लोनी ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत वार्ड क्र. 14 कुदरी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राजाराम पिता रामचरण काछी 39 निवासी वार्ड नं.14 कुदरी और अनिल पिता सुन्दर लाल रजक निवासी वार्ड नं.10 नौरोजाबाद मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर अनिल रजक ने राजाराम काछी के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी शिवलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 324, 327, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।

प्रौढ़ के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम समरकोईनी मे एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सुरेश सिहं पिता स्व.विशाल सिहं 56 निवासी ग्राम समरकोईनी के सांथ हरि सिहं, विश्म्भर सिहं गोंड दोनो निवासी समरकोईनीं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 435, 294, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *