सर्पदंश से मासूम बच्चे की मौत
मानपुर। मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम बल्हौड मे सर्प दंश से 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक का नाम अमित पिता झिन्गू को 2 वर्ष निवासी ग्राम बल्हौड़ बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अमित रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीया थाना क्षेत्र के बरमबाबा मोहल्ला चंदिया मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सम्पत पिता स्व.जेठू कोल 50 निवासी बरमबाबा चंदिया के सांथ स्थानीय निवासी जयलाल कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।