सर्पदंश से बच्चे की मौत
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बेलापानी मे सर्पदंश से 5 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। जानकारी के मताबिक गत रात्रि 9 बजे निखिल पिता रवि कोल 05 साल निवासी बेलापानी को घर के समीप ही सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था में समुदायिक स्वास्थ केंद्र पाली ले जाया गया लेकिन शरीर मे जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।
प्रौढ़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 14 मे एक प्रौढ़ द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम कौशल प्रसाद शर्मा पिता जगदीश प्रसाद शर्मा 58 साल निवासी वार्ड क्र.14 दफ ाई पाली बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि कौशल ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।