सर्पदंश से प्रौढ़ की मौत

मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम रक्सा मे सर्पदंश से प्रौढ़ की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेन्द्र सिहं पिता रामप्रताप सिहं गोंड 55 साल निवासी ग्राम रक्सा बताया गया है। जानकारी के मताबिक गत रात्रि 9 बजे सुरेन्द्र सिहं को घर के समीप ही सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों द्वारा अचेत अवस्था मे जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन शरीर मे जहर फैलने से उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।

पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठौतिया के जंगल मे कल एक युवक की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम हंस कुमार पिता पति राम सिंह परस्ते 24 निवासी ग्राम कठौतिया बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। जब सुबह गांव के लोग जंगल की ओर निस्तार करने गये तो देखा कि एक युवक पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

आश्रम के बरामदा मे खड़ी स्कूटी ले गए बदमाश
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिहा मे उधम आश्रम के बरामदा मे खड़ी स्कूटीअज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। अभिषेक सिंह पिता हीरामन सिंह बैस 39 निवासी वार्ड क्र.28 पुरानी बस्ती शहडोल ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस वह आश्रम के बरामदा मे अपनी स्कूटी खड़ी कर के अन्दर चला गया। कुछ देर बाद वापस आया तो वह से स्कूटी गायब थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 चंदिया मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लकी अली पिता रमजान शाह 22 निवासी वार्ड क्र.4 चंदिया किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह खैर माता मंदिर के पास पहुंचा ही था तभी रवि बर्मन, राजा चौधरी, अमित चौधरी, संदीप चौधरी एवं शनि कुम्हार सभी निवासी चंदिया वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

वृद्ध के साथ की मारपीट
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा मे एक वृद्ध के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की रमेश प्रसाद पिता स्व. रामफल काछी 75 निवासी ग्राम सेमरी अपने खेत मे काम कर रहा था तभी रामनिहोरी काछी, बल्लू काछी दोनो निवासी ग्राम समेरी वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *