सर्पदंश से किशोरी की मौत
उमरिया। शहर के फजिलगंज मे सर्पदंश से एक किशोरी की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम श्रुति पिता स्व. महेश मरावी 11 वर्ष निवासी फजिलगंज की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्रुति घर मे सो रही थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कचौरा मोहल्ला कुटिया के पास एक युवक के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक दीपक पिता स्व. प्रेमलाल विश्वकर्मा 37 साल निवासी वार्ड क्र.2 बरा मोहल्ला पाली के निस्सू उर्फ कल्ला पटेल, देवा कोल दोनों निवासी कचौरा मोहल्ला पाली द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
दुकान मे घुस कर युवक को पीटा
चंदिया। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम अखड़ार मे दुकान मे घुस कर एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मिथलेश पिता दीपचन्द्र गुप्ता 38 निवासी ग्राम अखडार अपने दुकान मे था इसी दौरान सचिन कोरी, चन्दीदीन कोरी, कीर्ती कोरी, केदार कोरी सभी निवासी ग्राम अखड़ार वहां आ गये और मिथलेश के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
वृद्ध के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम उजान मे गत दिवस वृद्ध के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रमई सिंह पिता स्व.मोहन सिंह गोंड़ 70 वर्ष निवासी ग्राम उजान के सांथ स्थानीय निवासी पलटू सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।