जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे अलग-अलग घटनाओं मे चार लोगों की गई जान
उमरिया। जिले मे मंगलवार को अलग-अलग स्थानो पर हुई घटनाओं मे चार लोगों की मौत हो गई। इनमे से एक की सर्पदंश व एक की ट्रेन से कट कर मृत्यु हुई। जबकि दो लोगों ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर अपना जीवन समाप्त कर दिया। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरी निवासी नरेन्द्र सिंह पिता बल्देव सिंह गोंड अपने घर मे सो रहा था, इसी दौरान किसी सांप ने उसे डस लिया। घटना के बाद नरेन्द्र को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना इंदवार थाना अंतर्गत कोटरी गांव मे घटित हुई जहां अजीत पटेल पिता श्रीमान पटेल 30 ने रामकुमार पटेल के खेत मे एक पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली। दोनो मामलों मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। इसी तरह पाली थाना के तहत अर्जुनी गांव मे एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गई। मृतक का नाम मोतीलाल पिता रूरू बैगा 42 बताया गया है। जिसने दोपहर मे अपने ही घर की परछी मे फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा पाली थाना क्षेत्र के ग्राम घुनघुटी के बिजौरा टोला निवासी पूजा सिंह पिता नर्मदा सिंह 25 की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही एवं पीएम के उपरांत शव परिजनो को सोंप दिये गये। मामलों की जांच जारी है।