सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो अवश्य जांच करायें

सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो अवश्य जांच करायें
सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा ने की नागरिकों से अपील
उमरिया। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के मेहरा ने बताया है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे किल कोरोना अभियान-3 संचालित है। अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे भी दल गठित किये गये हैं। जिसमे आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क कर सर्दी, जुकाम, खांसी, बदन दर्द के साथ, बुखार गले में खराश एवं सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच कर रही हैं। जबकि शहरी क्षेत्र मे भी कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जहां संभावित कोरोना मरीज को भेजने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि किल कोरोना अभियान-3 के तहत अपने परिवार तथा आसपास के रहने वाले लोगों की जांच अवश्य करायें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *